नवान्न अभियान पर निकले भाजपा समर्थकों को बाधा देने का आरोप 

– बांकुड़ा स्टेशन के निकट समर्थकों ने किया पथावरोध     

बांकुड़ा : 13 सितंबर को भाजपा के नवान्न अभियान में शामिल होने के लिए निकले भाजपा समर्थकों को बाधा देने का आरोप बांकुड़ा पुलिस पर लगा है। घटना के विरोध में भाजपा समर्थकों ने बांकुड़ा स्टेशन के निकट पथावरोध किया। तनाव के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल उतारा गया। भाजपा के बांकुड़ा सांगठनिक जिला अध्यक्ष सुनील रूद्र मंडल ने कहा कि नवान्न अभियान में शामिल होने के लिए बांकुड़ा स्टेशन से रात के करीब साढ़े 10 बजे ट्रेन पकड़ने के लिए भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक स्टेशन पर धीरे-धीरे पहुंच रहे थे। स्टेशन मैनेजर की अनुमति से स्टेशन के बाहर अस्थाई कैंप भाजपा की ओर से लगाया गया था। आरोप है कि पुलिस ने वहां आकर कैंप को हटा दिया और कुर्सी आदि जब्त कर ले गयी। इसी के विरोध में उनलोगों को सड़क पर उतरना पड़ा। भाजपा विधायक नीलाद्रि शेखर दाना ने कहा कि राज्य में तानाशाही शासन चल रहा है। पुलिस ने तृणमूल के कैडर की तरह काम करते हुए बाधा उत्पन्न की है। भाजपा के नवान्न अभियान से तृणमूल कांग्रेस डर गई है। वहीं पुलिस ने कहा कि पुलिस से इजाजत लिए बगैर कैंप लगाया गया था।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Fukrey 3: शनिवार को चला फुकरे 3 का जादू , तीसरे दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

मुंबई : फुकरे 3 हाल ही में 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो कि फुकरे का तीसरा आगे पढ़ें »

ऊपर