
राज्य चुनाव आयोग से भी की अपील
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग पर भाजपा ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर प्रदेश भाजपा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी है। इस बारे में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जिस प्रकार की परिस्थिति है, उसे देखते हुए ही केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की जा रही है। राज्य पुलिस के द्वारा निगम चुनाव असंभव है, इस कारण केंद्रीय वाहिनी की मांग की जा रही है। निगम चुनाव में केंद्रीय बलों की मांग पर भाजपा ने राज्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। राज्य चुनाव आयुक्त को दिये गये पत्र में भाजपा की ओर से कहा गया कि निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही अभी से भाजपा उम्मीदवारों को फोन पर धमकियां मिलने लगी हैं। नामांकन के अंतिम दिन भी भाजपा उम्मीदवारों को नामांकन से रोकने की कोशिश की गयी थी, ऐसे में यहां बगैर केंद्रीय बलों के स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है। वहीं इस मुद्दे पर तृणमूल सांसद सौगत राय ने कहा कि हार के डर से भाजपा चुनाव में खलल डालने की कोशिश कर रही है।