
कोलकाता : विधानसभा में बीजेपी ने लगाया मोदी मोदी का नारा तो तृणमूल विधायकों ने भी दीदी दीदी का दिया स्लॉगन। सदन में पंचायत और ग्रामीण उन्नयन विभाग के बजट पर चर्चा चल रही थी तभी मंत्री प्रदीप मजूमदार ने बंगाल के बकाया फंड पर वक्तव्य रखते हुए नाम लिए बिना उन्होंने देश के एक नेता के सूट व वाइट हाउस का बाहर फोटो खिंचवाने को लेकर तंज कसा। इसके बाद ही बीजेपी विधायकों ने मोदी मोदी के नारे लगाने लगे। तृणमूल विधायकों ने भी दीदी दीदी के नारे लगाये।