
कोलकाता : एडिनोवायरस को लेकर चर्चा पर भाजपा संसदीय दल द्वारा एक मुलतबी प्रस्ताव पेश किया गया। उनका कहना है कि विधानसभा में एडिनोवायरस पर चर्चा क्यों नहीं? एडिनोवायरस पर चर्चा की मांग को लेकर भाजपा संसदीय दल ने अनुच्छेद 185 के तहत लंबित प्रस्ताव पेश किया। भाजपा विधायक शंकर घोष ने सदन में यह प्रस्ताव पढ़ा। हालांकि इसके खिलाफ स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि बीती 6 तारीख को मुख्यमंत्री ने एडिनोवायरस के बारे में सारी जानकारी दी अगर कोई नहीं है, तो यह उसकी गलती है। जब मुख्यमंत्री बोल रही थी तो विपक्ष को सदन में रुकने की जरूरत थी। तभी विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि आप लोगों से ज्ञान लेने की ज़रूरत नहीं है। इसके बाद बीजेपी के विधायक हाय हाय का नारा देते हुए सदन से निकल गए।