
टीटागढ़ : टीटागढ़ के कोयला डीपो इलाके में एक युवती से बलात्कार की घटना के प्रतिवाद में शुक्रवार भाजपा की ओर से टीटागढ़ थाने के सामने घेराव कर प्रदर्शन किया गया। भाजपा कर्मियों ने अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तारी को मांग पर बीटी रोड पर अवरोध भी कर दिया। अवरोध हटाने को लेकर पुलिस के साथ भाजपाइयों की धक्कामुक्की को केंद्र कर तनाव फैल गया। परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज चार्ज किया। साथ ही 3 कर्मियों को गिरफ्तार भी कर लिया।