
भाटपाड़ा : भाटपाड़ा में बुधवार को नव रूप से सज्जित फक्कड़नाथ बाबा मंदिर के कलश यात्रा में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह और जगदल के तृणमूल विधायक सोमनाथ श्याम दोनों ही शामिल हुए वहीं शोभायात्रा के बाद गंगा घाट पर पूजा देते हुए तृणमूल विधायक और भाटपाड़ा के भाजपा विधायक पवन सिंह को भी साथ देखा गया। इसको लेकर इलाके में एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म ही उठा है, हालांकि दोनों ही नेताओं का कहना है यह एक धार्मिक अनुष्ठान है और इसमें कोई भी शामिल ही सकता है। यहां राजनीति का कोई स्थान नहीं है।