
कोलकाता: : बीजेपी विधायक शंकर घोष ने सदन में कहा कि बंगाल में उद्योग कहा लग रहे है ये सरकार बतायें उन्होंने कहा कि आख़िर क्या वजह है कि उत्तर बंगाल से कई बड़ी चाय कंपनी बागानों को छोड़कर चली गई। इससे उत्तर बंगाल में चाय उद्योग क्राइसेस में जा रहा है। उद्योग विभाग के विभागीय बजट पर चर्चा में वक्तव्य रखते हुए शंकर ने कहा कि बंगाल से 45 लाख प्रवासी श्रमिक अन्य राज्य में चले गये। गत दिनों में चार राज्यों में बिल्डिंग गिरने से कई श्रमिक मारे गये वे बंगाल से थे।