राज्यपाल के हाते खोड़ी कार्यक्रम में नहीं शामिल हुए भाजपा नेता

दूसरे की बुुद्धि पर चल रहे हैं राज्यपाल : दिलीप घोष
शुभेंदु ने बताया कारण, क्यों नहीं गये हाते खोड़ी कार्यक्रम में
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : गणतंत्र दिवस पर राजभवन में राज्यपाल सी.वी. आनंदा बोस के हाते खोड़ी कार्यक्रम का भाजपा ने एक तरह से बहिष्कार किया। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने हाते खोड़ी कार्यक्रम को ‘नाटक’ करार दिया और कहा कि राज्यपाल दूसरे की बुद्धि पर चल रहे हैं। साथ ही दिलीप घोष ने कहा कि वह चाहते हैं कि राज्यपाल अपने पद की गरिमा को बरकरार रखते हुए काम करें। इधर, कार्यक्रम में आमंत्रित रहने के बावजूद विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार हाते खोड़ी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। इसे लेकर विवादों के बीच शुक्रवार को दिलीप घोष ने खड़गपुर में कहा, ‘कौन कहां जायेगा, यह अलग मामला है। हालांकि मुझे लगता है कि इस तरह का ड्रामा करना राज्यपाल को शोभा नहीं देता। वह दूसरे की बुद्धि पर चल रहे हैं। राज्यपाल का पद सांवैधानिक है, इस तरह के छोेटे मुद्दों के अंदर नहीं जाना ही उचित है।’ इसके अलावा दिलीप घोष ने कहा, ‘मैं चाहूंगा कि राज्यपाल पद की गरिमा बरकरार रहे, इस मामले में वह जागरूक हैं, विद्वान व्यक्ति हैं। आशा करूंगा कि आगामी दिनों में वह उसी तरह व्यवहार करेंगे ताकि कोई उन पर सवाल न उठाये।’
ऐसे कार्यक्रम से नहीं बढ़ती राजभवन की मर्यादा : शुभेंदु
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राजभवन में कार्यक्रम में न जाने के कारणाें का उल्लेख करते हुए एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इसमें उन्होंने कहा कि चालाकी से इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है ताकि शिक्षा विभाग पर लगे घोटालों के दागों को साफ किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले राज्यपाल के पद को निरस्त करने की बात कह चुकी हैं। शुभेंदु ने कहा, ‘करदाताओं के रुपये से आयोजित इस तरह के हास्यास्पद कार्यक्रम का गवाह मैं नहीं बनना चाहता हूं। यह कार्यक्रम राज्यपाल के पद व राजभवन की मर्यादा को नहीं बढ़ायेगा।’
राज्यपाल ने जो समझा वह किया : लॉकेट
भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी के कुछ अलग राग राज्यपाल को लेकर देखने को मिले। लॉकेट चटर्जी ने कहा, ‘राज्यपाल ने जो समझा, वह किया। इसे लेकर दिल्ली का केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

दूसरे चरण में भी बंगाल विरोधियों को लगेगा झटका: अभिषेक बनर्जी

सिलीगुड़ीः तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के बाद दूसरे आगे पढ़ें »

ऊपर