
अलीपुरद्वारः जिले में भाजपा युवा शाखा के एक नेता का शव बांस के ढांचे से लटका मिला है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा स्थानीय समिति के सदस्य शुभ्रो ज्योति घोष बुधवार को बंचुकमरी क्षेत्र के घाघरा गांव में अपने आवास के पास लटके पाए गए। भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने उनकी हत्या की है वहीं राज्य की सत्ताधारी पार्टी ने इस आरोप से इनकार किया है। भाजपा की राज्य इकाई ने ट्विटर पर लिखा, टीएमसी के बदमाशों ने अलीपुरद्वार विधानसभा के 22 वर्षीय बीजेपी कार्यकर्ता शुभ्रो ज्योति घोष की हत्या कर दी। ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में अत्याचारी कानून चलाती हैं। बंगाल के लोग इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।