
कोलकाता : आसनसोल में कंबल वितरण कार्यक्रम में भगदड़ में मौत के मामले में गिरफ्तार बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी को आसनसोल कोर्ट ने 8 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। जितेंद्र तिवारी को कोर्ट से बाहर निकालने के लिए आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने रास्ते में प्रदर्शन किया। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कोर्ट ले जाते समय जितेंद्र तिवारी ने कहा, “तृणमूल सरकार या पुलिस नहीं, आसनसोल के लोगों के पास आखिरी शब्द होगा। जनता इसका जवाब देगी।” उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों की ओर इशारा किया। उधर, भाजपा नेता की गिरफ्तारी को लेकर अग्निमित्रा पॉल ने थाने का घेराव किया। बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी की गिरफ्तारी को लेकर राज्य की राजनीति गरमा गई है।