
कोलकाता : बीरभूम के मारग्राम में मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है। एसएसकेएम अस्पताल के ट्रॉमा केयर यूनिट में तृणमूल नेता के भाई की मौत हो गई। घायलों में से एक का अभी इलाज चल रहा है। इस बीच, तीन तृणमूल कार्यकर्ताओं पर बम किसने फेंका, इसे लेकर परिवार और तृणमूल के बीच असहमति है। मृतकों और घायलों के परिजनों ने दावा किया कि यह घटना कांग्रेस की बमबारी के कारण हुई है, लेकिन मंत्री फिरहाद हकीम का दावा कुछ अलग है। उनका कहना है कि मारग्राम की घटना के पीछे झारखंड के माओवादियों का हाथ है। उन्होंने कहा कि हालांकि, जब तक पुलिस रिपोर्ट नहीं आती है, तब तक निश्चित रूप से यह संभव नहीं है। बीरभूम के रामपुरहाट के मारग्राम का धुलफेला गांव शनिवार की रात से ही उबाल पर है।