
बैरकपुर : शुक्रवार की दोपहर बैरकपुर फ्लाईओवर पर बाइक से जा रहा अनुपम गांगुली मांझे के कारण एक हादसे का शिकार हो गया। अचानक ही सामने आ कर गिरे एक मांझे से उसकी नाक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। अनुपम के गले पर पर ही वह मांझा आ लिपटा था हालांकि उसने तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत सिर की ओर खींचा और अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। लहूलुहान हालत में कुछ यात्रियों ने ही उसकी मदद करते हुए पुलिस को सूचित किया, फिर पुलिस की मदद से उसे बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल ले जाया गया।