मोटर सायकिल दुर्घटना में बाईक चालक की मौत

मिदनापुर: पश्चिम मिदनापुर जिले के गोपीगंज सुल्तानपुर राज्य सड़क पर दासपुर थाना इलाके में मंगलवार की रात को एक मोटर बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें बाईक चालक की मौत हो गयी। उसके अलावा एक राहगीर घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का नाम मनोजीत दरजी (25) बताया जाता है। वह पाईरासी जुआखाली इलाके का रहने वाला था। पुलिस व स्थानीय सूत्रों से घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को प्रायः 9 बजे के समय मनोजीत दरजी काफी तेजी से मोटर सायकिल लेकर गोपीगंज की ओर जा रहा था। बताया जाता है कि दासपुर थाना इलाके के बागानगोड़ा इलाके में रास्ते के किनारे खड़े एक व्यक्ति को उसने धक्का मार दिया और उसके बाद मोटर सायकिल अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डिवाईडर से टकरा गयी। जिसके कारण बाइक चालक के सिर पर काफी चोट लग गयी। स्थानीय लोगों की मानें तो संभवतः वह बाइक चालक नशे में भी था। स्थानीय लोगों की मदद से मोटर साइकिल के धक्के से घायल राहगीर व घायल मोटरसाइकिल चालक को सोनाखाली ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मोटरसाइकिल चालक मनोजीत दरजी को मृत घोषित कर दिया तथा घायल राहगीर को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया लेकिन बाद में उसे दूसरे अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल राहगीर का नाम बादाम शेख है और वह मुर्शिदाबाद का रहने वाला है। दासपुर थाने की पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

गरफा में फूड डिलिवरी ब्वॉय का फंदे से लटकता शव मिला

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : गरफा थानांतर्गत नेलीनगर इलाके में एक फूड डिलिवरी ब्वॉय का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद किया गया। मृतक का नाम अरूप आगे पढ़ें »

आईपीएल 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी नई जर्सी का किया अनावरण

कोलकाता: आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है। इस सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात आगे पढ़ें »

ऊपर