आयकर का महानगर में बड़ा छापा, 200 करोड़ की अघोषित संपत्ति का पता चला

कोलकाता, दुर्गापुर सहित कुल 30 स्थानों पर तलाशी अभियान
एफएमसीजी ग्रुप कुकिंग ऑयल, डेयरी, अंडा और चिकेन का है सप्लायर
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आयकर विभाग फिर से एक्शन में आ गया है। आयकर के इंवेस्टिगेटिव विंग की ओर से महानगर के एफएमसीजी ग्रुप के यहां बड़ी कार्रवाई की गयी है। आरोप है कि करोड़ों की टैक्स चोरी की खबर आयकर अधिकारियों को मिली थी। इसके बाद उक्त कंपनी से जुड़ी आईटीआर व अन्य दस्तावेजों की छानबीन करने के बाद आयकर विभाग की टीम ने महानगर, दुर्गापुर स्थित कुल 30 से अधिक स्थानों पर छापामारी की। सूत्रों के मुताबिक ग्रुप का बंगाल के अलावा बिहार में भी वेयरहाउस है। आयकर की टीम ने सभी स्थानों पर एक साथ छापामारी की है। उल्लेखनीय है कि करीब 4000 करोड़ से ऊपर की टर्नओवर वाली कंपनी के कोलकाता में एन. एस रोड स्थित कार्यालय, बड़ाबाजार, साल्टलेक, भवानीपुर तथा कोलकाता के दर्जनों स्थानों पर तथा समूह के मालिक व डायरेक्टरों के आवास पर छापामारी की गयी। उक्त ग्रुप का कुकिंग ऑयल, डेयरी, अंडा और चिकेन के अलावा कोल्ड स्टोरेज, फल, सब्जियों सहित अन्य सामग्रियों का व्यवसाय है। कंपनी का पटना में भी वेयरहाउस है। इसके अलावा शिल्पांचल में ऑयल की फैक्टरी लगायी गयी है। वहां भी छापामारी की गयी है। सूत्रों की मानें तो आयकर के पास कई शिकायतें मिली थीं कि ग्रुप में कच्चे में काम किया जा रहा है तथा आयकर नहीं देना पड़े, इसके लिए कुल इनकम कम दिखाई जा रही है। इसके बाद आयकर की टीम ने उक्त ग्रुप पर नजर रखनी शुरू की और पक्के सबूत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गयी है। पटना का वेयरहाउस इतना बड़ा है कि इससे बिहार, झारखंड तथा उत्तर प्रदेश में सामानों को भेजा जाता है। इसमें लगभग 5000 मेट्रिक टन रेफ्रिजरेटर वेयरहाउस की सुविधा है। इसके अलावा डेयरी प्रोडक्ट तथा पॉलिट्री फार्मिंग भी ग्रुप का मुख्य व्यवसाय है। ग्रुप के इन सभी स्थानों पर दिन भर छापामारी की गयी। यहां से काफी दस्तावेज जब्त किये गये हैं। इसके साथ ही करोड़ों की अघोषित संपत्ति का भी पता चला है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

युवक को पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, देखते रह गए दोस्त

सबा : मलेशिया के सबा राज्य में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घटना में 23 वर्षीय व्यक्ति को मगरमच्छ ने पानी में आगे पढ़ें »

ऊपर