
दीघा : निम्न चाप और तूफान के कारण दीघा का एक हिस्सा पानी से भर गया है। होटलियर्स एसोसिएशन ने दावा किया है कि ओल्ड दीघा में कम से कम 35 होटलों में पानी भर गया है। इस बीच, होटल की एक मंजिल के जलमग्न होने से पर्यटकों को परेशानी हो रही है। पर्यटक दहशत में आ गए। हालांकि, एसोसिएशन ने दावा किया कि उन्हें वहां से सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
ऐसे में प्रशासन ने दीघा में आये पर्यटकों के लिये चेतावनी जारी करते हुये कहा है कि वे किसी भी गार्ड वाल के निकट ना जायें। सूत्रों के मुताबिक पर्यटकों को समुद्र से नहाने से भी मना किया गया है।