
सालानपुर : आसनसोल लोकसभा के सालानपुर बसकटिया के 44 नंबर बूथ में ईवीएम में खराबी आने के बाद मतदान 2 घण्टा देरी से शुरू हुआ। अपने प्रिय प्रत्याशी को मतदान करने के लिये मतदाता मतदान केंद्रों में सुबह से कतार में खड़े रहे। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर ईवीएम को बदल कर नया ईवीएम लगाया जिसके बाद सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हुआ।