
कोलकाता : सेल्फी लेने का क्रेज कब आफत बनकर सामने आ जाएं इसका जीता-जागत उदाहरण शनिवार को देखने मिला। कोलकाता के चर्च में बड़ा दिन मनाने गयी एक युवती के बालों में उस वक्त आग लग गयी जब वो सेल्फी ले रही है। लोगों ने बताया कि सेल्फी लेने के दौरान वह मोमबत्तियों के काफी करीब चली गयी थी जिसके कारण कैंडल की आग उसके बालों में लिपट गयी