बड़ी खबरः कैखाली के रंग कारखाने में लगी आग मामले में मालिक गिरफ्तार

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : साल के पहले दिन कैखाली के रंग कारखाने में लगी आग के मामले में एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने कारखाने के मालिक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम पवन अग्रवाल है। उसके खिलाफ कारखाने में अग्न‌िशमन व्यवस्था नहीं होने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दायर किया गया है। रविवार को फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का दौरा किया। आग के कारणों का पता लगाने के लिए कारखाने के अंदर से नमूना संग्रह किया। एयरपोर्ट की बाउड्री के करीब ही रंग कारखाना बनाया गया था। आरोप है कि कारखाने में अवैध तरीके से भारी मात्रा में केमिकल स्टोर करके रखे गए थे। आरोप है कि अवैध तरीके से कारखाने को भी बनाया गया था। दमकल विभाग से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने मालिक पवन अग्रवाल को गिरफ्तार किया। यहां उल्लेखनीय है कि शनिवार की सुबह कैखाली के रंग कारखाने में भयावह आग लग गयी। मौके पर पहुंचे दमकल के 17 इंजनों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग की घटना में कारखाने के अंदर झुलसने से सुरक्षाकर्मी की मौत हो गयी थी।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

गुजरात: समुद्र तट से 80 किलो कोकीन बरामद, करोड़ों में है कीमत

अहमदाबाद: गुजरात के कच्छ जिले में कोकीन की बड़ी खेप बरामद हुई है।जिले के पूर्वी हिस्से में पुलिस ने ड्रग्स बरामदगी की है। जानकारी के आगे पढ़ें »

ऊपर