
10 से 13 मई तक गंगा के तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश की संभावना
अंडमान के चक्रवात का असर
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, साथ ही संबंधित चक्रवाती परिसंचरण मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है। इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 7 मई की शाम तक एक डिप्रेशन में और 8 मई की शाम तक एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते रहने और 10 मई तक उत्तर आंध्र-ओडिशा तटों से दूर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है। संभावना जताई जा रही है कि इसके असर से 10 से 13 मई तक गंगा तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि इसमें कुछ बदलाव संभव है। मौसम कार्यालय ने चक्रवाती तूफान की आशंका को देखते हुए अगले सप्ताह मंगलवार से शुक्रवार के बीच गंगा नदी के क्षत्र में आने वाले पश्चिम बंगाल के जिलों में बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी दी है।