
कोलकाताः हावड़ा नगर निगम चुनाव एवं हावड़ा नगर निगम अमेंडमेंट बिल को लेकर चल रही गहमागहमी के बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ कल सुबह 10 बजे नॉर्थ बंगाल केलिए रवाना होंगे। लगभग एक सप्ताह का उनका यह नॉर्थ बंगाल का दौरा होगा। उनके साथ उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी साथ रहेंगी। राज्यपाल ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी। राज्यपाल जगदीप धनखड़ व सुदेश धनखड़ आईएएफ हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले जनरल बिपिन रावत के पीएसओ स्वर्गीय हवलदार सतपाल राय के परिवार से मिलने जाएंगे।