
अंडाल : अंडाल के चक्रमबाटी इलाके में कुआं से एक गृहिणी का शव बरामद हुआ है। मृतका का नाम सरस्वती देवी(24) है। मायके वालों का आरोप है कि करीब 3 साल पहले सरस्वती की शादी चक्रमबाटी निवासी प्रकाश रजक के साथ हुई थी। आरोप है कि दहेज में गाड़ी न देने के कारण सरस्वती की हत्या कर शव को कुआं में फेंक दिया गया।
Visited 71 times, 1 visit(s) today