बड़ी खबर : क्या मानसिक रोगी हो गये हैं मुकुल ?

बेटे ने कहा, मां के जाने से परेशान हैं बाबा
पार्टी बोली, बीमार हो गये हैं मुकुल
कोलकाता : मुकुल रॉय को लेकर तृणमूल और खुद उनके बेटे का कहना है कि वे मानसिक रूप से परेशान हो गये हैं। मुकुल के बेटे शुभ्रांशु ने शनिवार को कहा कि मां की मृत्यु के बाद से ही बाबा मानसिक रूप से परेशान रह रहे हैं। मालूम हो कि एक बयान में मुकुल रॉय ने कहा है कि आगामी निकाय चुनाव में भाजपा को जीत मिलेगी। इतना ही नहीं जब मुकुल को उनकी भूल के बारे में बताया गया तो मुकुल ने कहा भारतीय जनता पार्टी का मतलब ही तृणमूल है।
मुकुल के इस बयान पर शुभ्रांशु का कहना है कि बाबा को खुद नहीं पता होता है कि वे कहां क्या बोल रहे हैं। शुभ्रांशु के अनुसार बाबा को डॉक्टर ने घूमने-फिरने के लिए कहा है, इसलिए वे शांतिनिकेतन गये थे जहां उन्होंने मीडिया के सामने ऐसी बयानबाजी कर दी। इसे लेकर जो कदम उठाना है पार्टी उठाएगी। इधर पार्टी महास​चिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि मुकुल रॉय की शारीरिक अवस्था ठीक नहीं है। बेठीक होकर वे कुछ भी बोल दे रहे हैं।
मुकुल का इस तरह बयान देना वाकई उनकी मानसिक दशा की वजह से है या अपने विधायक पद को बचाने के लिए वे इस तरह की बातें कर रहे हैं यह कहना तो मुश्किल है। इतना जरूर है कि मुकुल रॉय जैसे जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की काबिलियत रखने वाले नेता पर मानसिक अस्वस्थता का तमगा लगाना बहुत बड़ी बात है। तृणमूल में शामिल हो चुके मुकुल भाजपा के टिकट पर कृष्णनगर उत्तर से विधायक बने हैं।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

World Cup टीम से बाहर होने पर फूटा चहल का दर्द, बोले- अब तो इसकी आदत हो गई है!

नई दिल्ली : लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बनाया गया है। भारतीय टीम आगे पढ़ें »

ऊपर