
ढापा की फैक्ट्री में तैयार होता था जानलेवा चॉकलेट
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में एक्सपायर्ड चॉकलेट को फैक्ट्री में प्रोसेस कर नए तरीक़े से बाजार में सप्लाई करने वाले गिरोह का प्रगति मैदान थाने की पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में एक ट्रक एक्सपायर्ड चॉकलेट जब्त किया है। उक्त चॉकलेट को डानकुनी के फैक्ट्री से सस्ते दर पर खरीद कर कोलकाता लाया गया था। इसके बाद ढ़ापा स्थित प्रवंजान चक्रवर्ती के कारखाने में उसे तैयार किया जाता था। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि बीते कई महीनों से अभियुक्त यह गोरखधंधा चला रहा था।