
11.05ः यहां से वे हरिदासपुर जायेंगे। यहां वे बीएसएफ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
11.00ः शाह पहुंचे हिंगलगंज
कोलकाताः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिनों के लिए पश्चिम बंगाल दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार की सुबह कोलकाता पहुंच गए। केंद्रीय गृह मंत्री को कलकत्ता एयरपोर्ट पर बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, केंद्रीय राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक, नेता प्रतिपक्ष शुभेदु अधिकारी सहित भाजपा के आला नेताओं ने आवगानी की। शुभेंदु अधिकारी ने पैर छूकर शाह का आर्शिवाद लिया। बंगाल विधानसभा चुनाव में पराजय के बाद केंद्रीय गृह मंत्री का यह पहला बंगाल दौरा है।