
हावड़ा : हावड़ा-बंडेल शाखा में आगामी 2 सप्ताह तक 68 लोकल एवं 12 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेगी। इसे लेकर पूर्व रेलवे ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि लाइन में मरम्मत के लिए यह निर्णय लिया गया है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यह 13 मई से लेकर 26 मई तक प्रतिदिन सुबह 11 से 2 बजे तक मेन लाइन में ट्रेन परिसेवा बाधित होगी। पूर्व रेलवे ने ऐसा फैसला मुख्य रूप से इंटरलॉकिंग के मकसद से लिया है। दो सप्ताह में हावड़ा बंदेल शाखा में कुल 68 लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार हावड़ा-बंडेल शाखा की 18 अप और डाउन ट्रेनों के अलावा हावड़ा-बाली, हावड़ा-मेमारी में अप और डाउन ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके साथ ही हावड़ा बर्दवान मुख्य शाखा की तीन अप और डाउन ट्रेनें, बंडेल कटवा में दो अप और डाउन ट्रेनें और बंडेल-नैहाटी में चार अप और डाउन ट्रेनें लगातार दो सप्ताह के लिए रद्द की जायेंगी। यह भी खबर आयी है कि सियालदह बर्दवान में एक अप और डाउन ट्रेन को रद्द कर दिया जाएगा। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, लंबी दूरी की कई जोड़ी ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। इसलिए मगरा व त्रिवेणी जाने के लिए वर्तमान में यात्रियों को सड़क पर ही भरोसा रखना होगा।