
कोलकाता : आनंदपुर थानांतर्गत चौबाग़ा श्यामबादलपाड़ा में एक झोपड़ी में आग लगाने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गुरूवार की रात इलाके के झोपड़ी में आग लगी देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया।बाद में झोपड़ी के मालिक ने 5 लोगों के खिलाफ आग लगाने की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पांच लोगों को पकड़ा गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।