
कोलकाता : एयरपोर्ट थाना अंतर्गत मध्य नीलांचल इलाके से नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का एयरपोर्ट थाना के पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का आरोप है कि अभियुक्त चेन बिजनेस के आड़ में नौकरी देने के नाम पर ठगी का धंधा चला रहे थे। मालूम हो कि गुप्त सूचना के आधार पर एयरपोर्ट थाना के पुलिस ने छापेमारी कर मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जहां से भारी मात्रा में नौकरी देने के फर्जी डॉक्यूमेंट एवं एटीएम कार्ड भी बरामद किया है।