
पूर्व बर्दवानः जिले के बाम बटतला इलाके में एक बस के पीछे एक ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने के कारण 7 यात्री जख्मी हो गए । घायलों को इलाज के लिए अनामय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार nh2 पर शक्तिगढ़ की तरफ से बर्दवान आ रही टाउन सर्विस की बस को पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी इस घटना में बस में सवार 7 यात्री जख्मी हुए हैं। इस घटना के कारण बर्दवान दुर्गापुर रोड फोरलेन लगभग 2 से 3 घंटे तक बाधित रही।