
आसनसोलः आसनसोल में अवैध कोयला खदान धंसने से 25 श्रमिकों के फंसने की आशंका जताई जा रही है। दूसरे राज्यों से मजदूर अवैध रूप से कोयला खदान में घुसकर कोयला ले जा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस और सीआईएसएफ मौके पर पहुंच गई। कोलियरी अथॉरिटी का एक प्रतिनिधि भी घटना स्थल पर पहुंच गये हैं। हालांकि किसी की हताहत होने की कोई सूचना नही है। बंद पड़े कोयला खदान की चट्टान गिरा है। अभी भी थोड़ा थोड़ा कर गिर रहा है। लेकिन किसी की जान माल की क्षति नही हुयी है।