मौत के कुएं में बाइक स्टंट के दौरान बड़ा हादसा, नौ घायल

सालानपुर : सालनपुर थाना क्षेत्र के सबसे बड़े मेलों में से एक मुक्ताईचंडी मेला में रविवार रात मौत के कुएं में बाइक स्टंट के दौरान बड़ा हादसा हुआ। इस घटना में कुल 9 दर्शक घायल हो गये। घायलों को आनन-फानन में मेला समिति एवं पुलिस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद छह लोगों को छूटी दे दी गई, वहीं घटना में घायल एक महिला समेत दो बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के विषय में बताया जा रहा है कि रविवार रात मेला में में काफी भीड़ हो गयी थी। वही मैले में मौत का कुएं में बाइक स्टंट शो के दौरान बाइक सवार द्वरा स्टंट किया जा रहा था स्टंटबाजी के दौरान बाइक से नियंत्रण खो कर बाइक चालक नीचे गिर गया। जिसके बाद अनियंत्रित बाइक तेजी से घूरते हुये दर्शकों से जा टकराई। जिसमें महिला समेत बच्चे एवं अन्य लोग घायल हो गये। घटना में मेले में भागदड़ का माहौल बन गया। बताया जा रहा है की घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगो ने मौत के कुएं में तोड़-फोड़ भी की। घटना के बाद आसनसोल दुर्गापुर के कुल्टी एसीपी, सालानपुर, बाराबनी, कुल्टी के थाना प्रभारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल ने स्थिती को नियंत्रण किया।

शेयर करें

मुख्य समाचार

नवरात्रि का आठवां दिन आज, ऐसे करें मां महागौरी की पूजा, जानें मां का स्वरूप, पूजा-वि​धि व मुहूर्त

कोलकाता : चैत्र मास के शुक्लपक्ष में मनाई जाने वाली नवरात्रि के आठवें दिन देवी दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा का विधान है। माता आगे पढ़ें »

सिंगुर से ममता ने की पथश्री योजना की शुरुआत

बनेंगे 12000 कि.मी. ग्रामीण रास्ते आज से सीएम का 2 दिनों का धरना शुरू सन्मार्ग संवाददाता सिंगुर/कोलकाता : पंचायत चुनाव से पहले ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीएम ममता आगे पढ़ें »

ऊपर