
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत 18 जनवरी की रात कोलकाता आयेंगे। वह 23 तारीख तक कोलकाता में रहेंगे। 23 तारीख को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मोहन भागवत शहीद मीनार में सभा को संबाेधित करेंगे। वहीं 19 तारीख को संघ प्रमुख भागवत राज्य के विशिष्टजनों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह आरएसएस की सांगठनिक बैठक भी करेंगे।
23 तारीख को नेताजी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से मोहन भागवत की सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कोलकाता नगर निगम व हावड़ा नगर निगम के तहत सभी स्वयंसेवक आयेंगे। इसके अलावा विभिन्न स्थानों से रैलियां भी निकाली जायेंगी।