
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : प्रदेश भाजपा की नयी राज्य कमेटी को लेकर चल रहे अंतर्कलह के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत बंगाल आयेंगे। इस बारे में संघ के बिप्लव राय ने बताया कि मोहन भागवत आगामी 31 जनवरी की रात कोलकाता आयेंगे। 1 और 2 फरवरी को वह केशव भवन में संघ की अखिल भारतीय टोली में हिस्सा लेंगे। उनके साथ संघ के अन्य 7 वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। 2 फरवरी को भागवत कोलकाता से लौट जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, मार्च महीने में अहमदाबाद में आसन्न आरएसएस कार्यकारिणी बैठक की तैयारी के लिए कोलकाता में आयोजित चिंतन शिविर में मोहन भागवत समेत संघ के स्थानीय 8 पदाधिकारी शामिल रहेंगे।