फीफा वर्ल्ड कप को लेकर चला रहे थे बेटिंग का गोरखधंधा

पार्क स्ट्रीट के होटल से 5 सटोरिये गिरफ्तार
मोबाइल ऐप के जरिए चला रहे थे सट्टेबाजी का धंधा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : फुटबॉल वर्ल्ड कप को लेकर महानगर में चल रहे सट्टेबाजी गिरोह का कोलकाता पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। कोलकाता पुलिस के एआरएस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पार्क स्ट्रीट थानांतर्गत इलियट रोड स्थित होटल में छापामारी की । पुलिस ने वहां से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम शाहिद महमूद, मो. इस्लामुद्दीन, राजेश अग्रवाल, अभिजीत घोष और विजय अग्रवाल हैं। अभियुक्तों के पास से 5 मोबाइल फोन, 41 हजार रुपये नकद बरामद किये गये हैं। मंगलवार को अभियुक्तों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 5 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार सोमवार को एआरएस अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि इलियट रोड के होटल में 5 युवकों ने कमरा किराये पर लिया है। उक्त युवकों पर सट्टेबाजी गिरोह का सदस्य होने का संदेह था। ऐसे में एआरएस की टीम ने वहां पर छापामारी की योजना बनायी। इसके बाद पुलिस ने होटल में छापामारी की। छापामारी के दौरान पुलिस ने देखा कि उक्त युवक अपने कमरे में टीवी पर घाना व दक्षिण कोरिया के बीच चल रहे फुटबॉल मैच के दौरान मोबाइल ऐप के जरिए बेटिंग रैकेट चला रहे हैं। अचानक पुलिस को देख सभी युवक अचंभित हो गए। पुलिस ने उन्हें तुरंत पकड़ ल‌िया।
कैसे चल रहा था सट्टेबाजी का धंधा
पुलिस सूत्रों के अनुसार टीवी पर मैच देखते-देखते मोबाइल पर सट्टा लगाया जाता है।
किसने कितना गोल किया, कौन गोल कर सकता है, कितना शॉट मिस हुआ, इन सभी फैक्टर के ऊपर मोटी रकम का दाव खेला जाता है। बाजी जीतने पर ऑनलाइन माध्यम से रुपये का लेनदेन किया जाता है। यह पांचों अभियुक्त मिलकर बुकी का काम कर रहे थे। अन्य जगहों से उनके मोबाइल ऐप में रुपये आ रहे थे। जांच अधिकारियों का प्राथमिक अनुमान है कि पकड़े गए लोग पहले क्रिकेट बेटिंग से भी जुड़े हुए थे। वहां पर काम सीखने के बाद इस बार फुटबॉल मैच पर बेटिंग करा रहे थे। सोमवार की रात ब्राजील और स्विट्जरलैंड के मैच पर भी बेटिंग करने की उनकी योजना थी। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने लाइमलाइट लैब ग्रोन डायमंड्स के दूसरे स्टोर का किया उद्घाटन

कोलकाता : देश का सबसे बड़ा सीवीडी डायमंड ज्वेलरी ब्रांड लाइमलाइट डायमंड्स ने केवल 15 महीने के समय में कोलकाता में अपने दूसरे स्टोर की आगे पढ़ें »

रामनवमी पर अनंत अंबानी ने मंदिर में दान किए 5 करोड़ !

नई दिल्ली : मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने कुछ ऐसा कर दिया कि वो हेडलाइन्स में आ गए। उन्होंने रामनवमी के मौके पर आगे पढ़ें »

ऊपर