कोलकाता : क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होते ही कोलकाता में सट्टेबाजों की चांदी हो गई है। महानगर सहित आसापास के जिलों तक रोजाना करोड़ों रुपये का सट्टा लगाया जाने लगा है। कहीं आनलाइन तो कहीं आफलाइन हर गेंद पर दांव लग रहा है। इसकी भनक लगते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई है और सटोरियों की तलाश तेज कर दी है। पुराने सट्टेबाजों के मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगा दिए गए हैं। खाई और लगाई कोड वर्ड से सट्टेबाजी अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में सट्टेबाज सक्रिय थे तो अब वह वर्ल्डकप के जरिए करोड़ों का दांव लगवा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि सट्टा खिलवाने वाले सोशल मीडिया के जरिए नए-नए युवाओं को अपने झांसे में फंसा रहे हैं। इसके लिए वह तरह-तरह का प्रलोभन देकर काला कारोबार में शामिल होने के लिए दबाव बना रहे हैं। अधिकांश सटोरिए मोबाइल पर ऐप की मदद से मैच और सेशन पर लाखों का दांव लगा रहे हैं। खाई और लगाई के नाम से सट्टा खेला जा रहा है। मैच का भाव भी आनलाइन बताकर उनसे पैसा भी आनलाइन ट्रांसफर कराया जा रहा है, ताकि पुलिस की गिरफ्त से बच सकें।
क्रिकेट लाइन एप का करते हैं इस्तेमाल : पुलिस सूत्रों का दावा है कि सट्टा के माहिर बुकी क्रिकेट लाइन के कई मोबाइल एप हैं, जिनका इस्तेमाल करते हैं। नए सदस्यों को जोड़ने के लिए वाट्सएप पर ग्रुप भी बना रखे हैं, जिसके जरिए संदेश भिजवाया जाता है कि आज इस ग्रुप में खेलने से इतने का फायदा हुआ है। यही नहीं टेलीग्राम जैसे ऐप में ग्रुप बनाकर भी लोगों को सट्टेबाजी के लिए प्ररित किया जा रहा है वहां पर लिंक भेजकर लोगों को उनकी मनचाहे टीम पर दांव लगाने का प्रस्ताव दिया जा रहा है।
ऑनलाइन आईडी से सट्टेबाजी : बाजार में ऑनलाइन आईडी देकर दक्षिण कोलकाता के विभिन्न नाइट क्लब व अन्य ठिकानों पर सट्टेबाजी चल रही है। खासतौर पर शेक्सपियर सरणी, पार्क स्ट्रीट, जादवपुर इलाके के विभिन्न जगहों पर नाइट क्लब व रेस्तरां की आड़ में सट्टेबाजी का कारोबार चल रहा था। इन दिनों सटोरिये पैसे लेकर विभिन्न युवकों को मोबाइल ऐप का आईडी औ्र पासवर्ड दे रहे हैं। उक्त आईडी के जरिए अपनी मनचाही टीम पर दांव लगा रहे हैं। सर्वाधिक खेल ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा वुड 777 व जेम्स 777 जैसे नाम से हो रहा है।
सट्टे में हर गेंद पर भी दांव
क्रिकेट सट्टे में मैच की पहली गेंद से लेकर टीम की जीत तक भाव चढ़ते-उतरते हैं। सट्टाखेलनेवालेको पंटरों द्वारा आईडी उपलब्ध करा दी जाती है, जिसमें प्रीपेड बैलेंस भरनाहोता हैया फिर उधार मेंभी सौदा चलता है। हार-जीत मेंपैसों के लेन-देन का सौदासट्टेबाज सरगना के गिरोह के सदस्य करते हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका है इस बार सटोरिये की पसंद : आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान पर आसान जीत ने सट्टा बाजार में भारत को पसंदीदा बना दिया है। सट्टेबाजों ने मेजबान भारत को 2023 का क्रिकेट विश्व कप जीतनेके लिए 6/4 का दांव दिया है। बाजार की मानें तो इस बार भाारत की जीत की 46% संभावना है, जबकि दूसरे नम्बर पर दक्षिण अफ्रिका को महज 18% जीत के करीब माना जा रहा है। सट्टा बाजार में सबसे खराब स्थिति पाकिस्तान की 8% मानी जा रही है।