
सेकेंड डोज में अब भी अंतर बरकरार
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः राज्य में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब 12 करोड़ पार हो गया है। यह एक बड़ी उपलब्धि स्वास्थ्य विभाग मान रहा है। वैक्सीनेशन को लेकर चलाए जा रहे अभियान से बड़े पैमाने पर लोग वैक्सीन ले रहे हैं। अब तक राज्य में कुल 12,00,39,959 को वैक्सीन लग चुकी है। इसके अलावा पहली डोज 6,62,91,895 व सेकेंड डोज 5,01,51,337 ने ली है। इसके अलावा 15-18 साल के 28,48,082 ने वैक्सीन की खुराक ली है। प्रीकॉशन (बूस्टर) डोज लेने वालों का आंकड़ा 7,48,645 है। अब भी पहले व सेकेंड डोज के वैक्सीनेशन में अंतर बरकरार है।
पिछले दिनों राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक देने पर जोर दिया था, साथ ही इसे समय की मांग बताया था। पहले डोज में भले ही ज्यादातर राज्य काफी आगे हैं, जिसमें बंगाल भी शामिल है लेकिन इसकी अनदेखी भी नहीं की जा सकती कि टीके की दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या उतनी नहीं, जितनी होनी चाहिए।
यह अंतर इसलिए भी चिंतित करने वाला है, क्योंकि ऐसे तथ्य सामने आ रहे हैं कि दूसरी खुराक का समय बीत जाने के बाद भी तमाम लोग उसे लेने नहीं आए। इसका सीधा अर्थ है कि जिन लोगों ने टीके की पहली खुराक लेने में दिलचस्पी दिखाई, वे दूसरी खुराक लेने में आनाकानी कर रहे हैं। यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से बड़े पैमाने पर घर-घर आशा कर्मियों को भेजकर वैक्सीनेशन के तथ्य संग्रह करवाए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य है कि लोग वैक्सीन की दोनों खुराक ले लें। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), साउथ कोलकाता के अध्यक्ष डॉ.आर.डी.दुबे ने कहा कि वैक्सीन लेना जरूरी है। इससे ही पूरी तरह से कोविड महामारी पर नियंत्रण में हम कामयाब हो सकते हैं।
राज्य में वैक्सीनेशन के तथ्य
कुल वैक्सीनेशन-12,00,39,959
पहला डोज-6,62,91,895
सेकेंड डोज-5,01,51,337
15-18 साल को वैक्सीन-28,48,082
प्रीकॉशन डोज- 7,48,645
(नोटःआंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय)