
बर्दवान : बर्दवान के करीब दामोदर नदी में नाव पलटने से दो लोगों के नदी में डूब जाने की सूचना है। यह घटना जमालपुर के जोतसीरामपुर ग्राम पंचायत स्थित पाइकपाड़ा में इलाके में घटी है। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय और जिला पुलिस की विशेष टीमों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम करीब 4 दोस्त दामोदर में एक पानसी नाव से नौका विहार करने गए थे। नदी के बीच में तेज हवा के कारण अचानक नाव पलट गई। उस पर सवार चारों दोस्तों में से दो तैरने में सक्षम थे लेकिन अन्य दो डूब गए। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय व जिला पुलिस की विशेष टीम उन्हें तलाश करन में लगी हुई है। पुलिस के मुताबिक लापता सैकत मन्ना और सौगत बेरा का घर जोतसीरामपुर इलाके में ही है।