
मुर्शिदाबादः उद्योग मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के पुतले को जलाने के मुद्दे को लेकर रविवार दोपहर पुलिस और भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने मंत्री के पुतले का एक हिस्सा छीन लिया, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाकी में आग लगा दी। इस दिन पार्थ चटर्जी की कुश गुड़िया पर जूतों की माला लटकाकर भाजपा के पार्टी कार्यालय से एक जुलूस निकला।