
मालदहः सीआईडी ने मालदह में गाजोल में मछली कारोबारी जयप्रकाश साहा के घर छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक उसके यहां से मोटी रकम बरामद की गई है। पैसे गिनने की मशीन लाई गई है। सीआईडी अब तक 1 करोड़ 30 लाख रुपये वसूल कर चुकी है। काउंटिंग अभी भी जारी है। यह राशि अभी और बढ़ने की उम्मीद है। कहां से आया इतना पैसा? सीआईडी ने जांच शुरू कर दी है। सीआईडी ने यह भी दावा किया है कि प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी में शामिल हैमछली व्यापारी जयप्रकाश साहा।