Bengal News : गर्भवती प्रेमिका का शव बरामद, प्रेमी पर हत्या का आरोप | Sanmarg

Bengal News : गर्भवती प्रेमिका का शव बरामद, प्रेमी पर हत्या का आरोप

कुछ दिनों से दे रही थी शादी का दबाव
सन्मार्ग संवाददाता
बशीरहाट : बशीरहाट के माटिया थाना अंतर्गत तेंतुलतल्ला निवासी प्रेमी हबीब मल्लिक के घर से शनिवार को उसकी प्रेमिका राइमा खातून (32) का फंदे से झूलता शव बरामद किया गया। इस घटना के बाद से अभियुक्त प्रेमी इलाके से फरार है। पुलिस ने घटना को लेकर छानबीन करने के क्रम में हबीब के परिवार के दो सदस्यों को पकड़कर उनसे पूछताछ शुरू की है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि शुक्रवार की रात दोनों के बीच किसी तरह की अशांति हुई थी कि नहीं। मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच कई सालों का प्रेम संपर्क था। इस बीच राइमा गर्भवती हो गयी। वह तीन महीने की गर्भवती थी और हबीब से जल्द से जल्द शादी करने के लिए दबाव डाल रही थी। इस बीच शनिवार को हबीब के घर में रसोई से राइमा का झूलता शव बरामद हुआ। हबीब के घरवालों का कहना है कि राइमा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। दूसरी ओर राइमा के परिवारवालों का आरोप है कि शादी का दबाव देने के कारण ही हबीब ने उसकी हत्या कर दी और भाग निकला। गर्भवती की अस्वाभाविक मौत की घटना को लेकर इलाके में लोगों में भारी रोष देखा गया। उन्होंने अभियुक्त के घर में तोड़फोड़ करते हुए उसे अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस हबीब की तलाश कर रही है, साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि राइमा ने आत्महत्या की है या फिर उसकी हत्या कर दी गयी है।

Visited 67 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर