
दक्षिण 24 परगनाः इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि दक्षिण 24 परगना जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी है। मां ने मोबाइल पर बच्चे को गेम खेलने के लिए डांट लगाई। उसके कुछ देर के बाद नाबालिग का शव गले में रस्सी से लटकता मिला। मृतक स्कूली छात्र की पहचान दुरंत दास (14) के रूप में हुई है। इस पूरी घटना से परिवार पर शोक का साया छाया हुआ है। नामखाना थाना पुलिस ने असामान्य मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।