बंगालः विवाहित प्रेमिका ने तोड़ दिया रिश्ता, तो गुस्से में प्रेमी ने एसिड से…

हुगलीः जिले में बड़ी हैरान करने वाली घटना सामने आयी है। यहां विवाहित प्रेमिका के प्रेमी से संबंध विच्छेद करने से नाराज प्रेमी ने एसिड अटैक किया। इसमें प्रेमिका और उनकी सास घायल हो गई। आरोप है कि 42 वर्षीय गृहणी को लक्ष्य कर उसके प्रेमी ने तेजाब फेंका लेकिन महिला ने अपना चेहरा कपड़े से ढांक लिया, जिसमें वह तो बच गयी मगर उसकी सास के ऊपर तेजाब गिर गया जिसमें वह घायल हो गई। महिला पर तेजाब से हमला करने के आरोप में पुलिस ने विश्वनाथ भंडारी (32) को गिरफ्तार किया है। घटना उत्तरपाड़ा थाना अंतर्गत कोन्नगर सूर्यसेन इलाके की है। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग इकठ्ठा हो गए। मौके का फायदा उठाकर अभियुक्त भाग खड़ा हुआ। इस घटना के बाद इलाके में आतंक फैला हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में इस मामले से जुड़े और भी रहस्य खुलने की संभावना है।

…नाराज था प्रेमी
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी विश्वनाथ भंडारी कोन्नगर के क्राइपर रोड का रहने वाला है। उसका महिला के साथ प्रेम संपर्क था। महिला ने उससे संबंध विच्छेद कर दिया। आक्रोशित होकर युवक ने महिला पर तेजाब से हमला बोल दिया। महिला की सास ने बताया कि शुक्रवार की रात युवक पिछले दरवाजे से घर में घुसा और तेजाब से हमला कर दिया। बहू ने अपनी साड़ी से चेहरा ढंक लिया तो तेजाब उसके शरीर, हाथ और पैरों पर आकर गिरा। घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग बाहर आ गए। उन्होंने महिला और उसकी बुजुर्ग सास को बचाया और पुलिस को सूचना दी।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

बारिश में सर्दी-जुकाम और बुखार से हैं परेशान ? तो ऐसे बचें

नई दिल्ली : बरसात के मौसम में यदि हम भीग जाते हैं तो हमें कई प्रकार की वायरल का सामना करना पड़ता है। इस मौसम आगे पढ़ें »

ऊपर