
हुगलीः जिले में बड़ी हैरान करने वाली घटना सामने आयी है। यहां विवाहित प्रेमिका के प्रेमी से संबंध विच्छेद करने से नाराज प्रेमी ने एसिड अटैक किया। इसमें प्रेमिका और उनकी सास घायल हो गई। आरोप है कि 42 वर्षीय गृहणी को लक्ष्य कर उसके प्रेमी ने तेजाब फेंका लेकिन महिला ने अपना चेहरा कपड़े से ढांक लिया, जिसमें वह तो बच गयी मगर उसकी सास के ऊपर तेजाब गिर गया जिसमें वह घायल हो गई। महिला पर तेजाब से हमला करने के आरोप में पुलिस ने विश्वनाथ भंडारी (32) को गिरफ्तार किया है। घटना उत्तरपाड़ा थाना अंतर्गत कोन्नगर सूर्यसेन इलाके की है। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग इकठ्ठा हो गए। मौके का फायदा उठाकर अभियुक्त भाग खड़ा हुआ। इस घटना के बाद इलाके में आतंक फैला हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में इस मामले से जुड़े और भी रहस्य खुलने की संभावना है।