
घोला : घोला थाना अंतर्गत बिलकांदा ग्राम पंचायत के कर्णमधुपुर निवासी रिया दास पर बुधवार उसके पति विप्लव दास ने चाकू से हमला करते हुए उसे लहूलुहान कर दिया। साथ ही उस पर एसिड भी फेंका दिया। गंभीर अवस्था मे उसे कमरहट्टी के सागर दत्ता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने पीड़िता की मां कमला राय की शिकायत पर अभियुक्त पति को पकड़ा है। उसकी मां का आरोप है कि शादी के बाद से ही विप्लव उसे प्रताड़ित करता था जिस कारण बात ग्राम के बड़े बूढ़ों तक गई। उन्होंने कई बार दोंनो को बैठाकर बात भी की। इस दिन इसी मुद्दे पर सालिसी सभा भी बुलाई गई थी मगर इसके पहले ही रिया पर हमला कर दिया गया।