
मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद के भरतपुर प्रखंड संख्या एक के अलुग्राम क्षेत्र के मसला गांव में 21 वर्षीय युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने पर सवाल उठे हैं। ज्ञात हो कि मृत युवक का नाम पुष्कर पाल है। परिवार का दावा है कि सरस्वती पूजा के लिए खाने-पीने के बाद अपने कमरे में सोने के बाद बीती रात कब उसने घटना को अंजाम दिया, यह परिवार को नहीं पता। सुबह युवक का लटकता हुआ शव देखा तो परिजनों व स्थानीय लोगों ने भरतपुर थाने को सूचना दी।भरतपुर थाना पुलिस व परिजन जब उसे अस्पताल ले गए तो ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कांदी उप जिला अस्पताल भेजा गया।