
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः राज्य में एक दिन में कोरोना वायरस के संक्रमण से 13 की मौत हो गई। इसके अलावा एक दिन में 793 नए मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 15,21,261 पर पहुंच गई है। कोरोना वायरस से मृतकों का आंकड़ा राज्य में 18,040 हो गया है। कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 12,205 दर्ज है।
डिस्चार्ज रेट पहुंचा 98.01%
राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों का डिस्चार्ज रेट अब 98.01% पहुंच गया है। एक दिन में राज्य में 43,809 लोगों के टेस्ट किए गए। अब तक कुल टेस्टिंग की संख्या राज्य में 1,53,27,518 पर पहुंच गई है। राज्य में प्रति मिलियन 1,70,306 की टेस्टिंग हो रही है। कोलकाता में एक दिन में कोविड के संक्रमण से 4 की मौत हो गई, वहीं एक दिन में 57 नए मामले सामने आए। उत्तर 24 परगना जिले में एक दिन में 92 कोविड के नए मामले दर्ज हुए, वहीं 3 की मौत हो गई। दार्जिलिंग में एक दिन में कोविड संक्रमण के 81 व हावड़ा में 49 नए मामले दर्ज हुए।