
हावड़ा : आगामी 1 सितम्बर से एक बार फिर बेलूड़मठ का गेट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा। कोरोना की लहर में जैसे कमी आ रही है वैसे-वैसे धार्मिक स्थानों के पट खुल रहे हैं। गत 18 अगस्त को मठ के गेट को खोला गया था। इसमें प्रत्येक दिन सुबह 8 से 11 बजे एवं शाम 4 से 5.45 बजे के बीच दर्शानार्थी दर्शन कर सकते थे। अब प्रबंधन की ओर से आगामी 1 सितम्बर से समय में बदलाव किये गये हैं। इनमें सुबह का समय 8 से 11 बजे तक ही है लेकिन शाम के समय में बदवाल हुआ है। इनमें शाम 4 से 5.30 बजे तक ही दर्शानार्थी प्रवेश कर पायेंगे। इस दौरान दर्शानार्थी व श्रद्धालुओं के दो डोज पूरा होना होगा साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र के साथ ही घुसने की अनुमति होगी। बेलूड़मठ तो खोला ही गया था लेकिन जन्माष्टमी के मौके पर मठ की ओर से श्रद्धालुओं के प्रवेश की अनुमति निषेध रखी गयी थी।