
बेलघरिया : बेलघरिया थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह मिली गुप्त सूचना के आधार पर बेलघरिया एक्सप्रेसवे मयला खोला थाना इलाके में अभियान चलाकर 50 विरल प्रजाति के कछुओं के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उनके नाम सौरभ मुंशी और संदीपन विश्वास बताया गया है। वे न्यू बैरकपुर आने के निवासी बताए गए हैं। प्राथमिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह कछुओं की तस्करी करने के लिए उसे कल्याणी ले जा रहे थे।