पंचायत चुनाव से पहले भाजपा ने लोगों को जोड़ने का काम किया चालू

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : नये साल के साथ ही राज्य में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट चालू हो गयी है। राजनीति पार्टियों ने अपनी तैयारियां भी चालू कर दी हैं। हालां​कि भाजपा की बात करें तो पार्टी का संगठन फिलहाल काफी कमजोर है। राज्य के आधे से अधिक बूथों पर कमेटियों का गठन भी नहीं हो पाया है। ऐसी स्थिति में पंचायत चुनाव से पहले एक बार फिर प्रदेश भाजपा ने लोगों को जोड़ने का काम चालू किया है। पिछली बार भी लोकसभा व विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू किया गया था। हालांकि इस बार प्रदेश के नेता इसे सीधे तौर पर सदस्यता अभियान नहीं कह रहे हैं, बल्कि उनका कहना है कि राज्य में पंचायत चुनाव से पहले प्रदेश नेतृत्व ने लोगों को पार्टी से जोड़ने का निर्णय लिया है। इसके लिए एक नंबर पर मिस्ड कॉल देकर भाजपा का प्राथमिक सदस्य बना जा सकता है। हालांकि केवल मिस्ड कॉल नहीं बल्कि सदस्य बनने से पहले अपना विस्तृत तथ्य देना होगा। इधर, पार्टी सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व की ओर से सदस्यता अभियान चलाने को लेकर कोई निर्देश नहीं आया है, लेकिन प्रदेश नेतृत्व ने खुद ही इसे चालू किया है।

Visited 97 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

रणदीप सुरजेवाला के चुनाव प्रचार पर EC ने लगाया 48 घंटे का बैन !

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला आगे पढ़ें »

बारानगर सुसाइड केस में बड़ा खुलासा…दादा, पिता और पोते की हुई थी निर्मम हत्या

बारानगर: बारानगर पालिका के 1 नंबर वार्ड 5 नंबर निरंजन सेन नगर निवासी शंकर हाल्दार, उसके बेटे अभिजीत हाल्दार व पोते बर्ण हाल्दार का रविवार आगे पढ़ें »

ऊपर