
केएमसी को लिखा गया पत्र
कोलकाता : बीबीडी बाग पुराने कोलकाता के सबसे पारंपरिक क्षेत्रों में से एक है। आजादी से पहले का ‘साहबपाड़ा’ अब व्यस्त ‘ऑफिस पाड़ा’ के नाम से जाना जाता है। क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण इमारतें आज भी गौरवपूर्ण स्थान पर खड़ी हैं। बीबीडी बाग बस स्टैंड को अब हटा दिया गया है और वहां ईस्ट वेस्ट मेट्रो रेल का काम चल रहा है। कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने शहर के विरासत स्थल की विरासत को संरक्षित करने के लिए कोलकाता नगर निगम द्वारा बीबीडी बाग मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर महाकरण करने का प्रस्ताव रखा है। मेट्रो अधिकारियों ने भी मामले पर गौर करने का आश्वासन दिया। हाल ही में मेट्रो रेल की ओर से प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए कोलकाता नगर निगम को पत्र भेजा गया है। केएमआरसीएल ने पत्र में कहा है कि परंपरा को कायम रखते हुए ईस्ट-वेस्ट मेट्रो बीबीडी बाग मेट्रो स्टेशन का नाम ‘महाकरण’ रखेगा। इसके अलावा, मेट्रो स्टेशनों को क्षेत्र की महत्वपूर्ण इमारतों की तस्वीरों से सजाने की भी योजना है।