
बशीरहाट : बशीरहाट अंचल के हासनाबाद थाने की पुलिस ने 2 जनवरी को थाना इलाके में एक व्यवसायी से 8 लाख रुपयों की छिनताई के मामले में आखिरकार 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मुरारीशाह इलाके में घटी थी जिसको लेकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी थी। छानबीन के क्रम में वहां एक सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के दौरान 2 अभियुक्तों को चिह्नित किया गया। इसके बाद में ही थाना इलाके में अभियान चलाकर अभियुक्तों मनिरुल नस्कर व सरिफुल मोल्ला को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ के बाद छिनताई की योजना बनाने वाले अभियुक्त आसराफुल मोल्ला को गुरुवार की रात बारासात से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तीनों को शुक्रवार बशीरहाट कोर्ट में पेश कर पूछताछ शुरू की है। साथ ही रुपयों का पता लगाने में भी जुट गयी है।