बारासात : व्यवसायी की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा

  • दो दिनों से स्कूटी लेकर जगह-जगह घूम रहा था अभियुक्त
  • जहर पीकर करने वाला था आत्महत्या

बारासात : बारासात अंचल के हाबरा थाना अंतर्गत श्रीपुर इलाके में सोमवार की शाम दुकान में बैठे व्यवसायी पार्थसारथी विश्वास (40) पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने के आरोप में अभियुक्त समीर सरकार उर्फ साधु को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने लगातार 48 घंटों की कार्रवाई के बाद आखिरकार उसे दबोच लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद से अभियुक्त अपनी स्कूटी पर लगातार घूम रहा था। वह कहीं भी आधे घंटे से ज्यादा नहीं ठहरा जिस कारण उसके लोकेशन को ट्रेस करना मुश्किल हो रहा था हालांकि मंगलवार की रात बादुड़िया के दक्षिण चातरा में उसका लोकेशक ट्रेस करना संभव हुआ और पुलिस ने उसे एक रिश्तेदार के यहां से गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि अभियुक्त ने पुलिस को देखकर जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की हालांकि पुलिस ने इसके पहले ही उसे दबोच लिया। उसके पास से वह ​शीशी भी बरामद कर ली गयी। प्राथमिक पूछताछ में अभियुक्त ने हत्या की बात को स्वीकार कर लिया है। बताया गया है कि साधु ने फर्नीचर व्यवसायी पार्थसारथी से 18 लाख रुपये उधार लिये थे। पहले दोनों के बीच बहुत अच्छा संपर्क था मगर इन दिनों उसका व्यवसाय मंदा चलने के कारण उसने इतनी मोटी रकम लेकर काम को बढ़ाने की कोशिश की थी। साधु का कहना है कि पार्थसारथी अपने रुपये वापस मांग रहा था मगर उसके पास रुपये नहीं होने के कारण वह रुपये लौटाने में असमर्थ था। रुपयों को लेकर ही उसका कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था। उस समय ही उसने पार्थ की हत्या करने का विचार कर लिया था। बुधवार को पुलिस ने अभियुक्त को बारासात कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने अभियुक्त को 5 दिनों की पुलिस ​हिरासत में भे​ज दिया।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

Kolkata Weather Update : शनिवार से बंगाल में भारी बारिश के आसार

सन्मार्ग संवाददाता कोलकाता : एक बार फिर शनिवार से मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की संभावना की जानकारी दी गयी है। मौसम विभाग की आगे पढ़ें »

ऊपर